महावीर नगर पीपलीनाका निवासी सहकारी बैंक में क्लर्क थे ड्यूटी के बाद मालीपुरा से घर जा रहे थे, लोगों ने अस्पताल भेजा
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। बदलती दिनचर्या और खानपान के कारण अब हार्टअटैक के केस बढ़ते जा रहे हैं। पहले जहां अधिक उम्र के लोगोंं को इसका खतरा रहता था अब कम उम्र में भी लगातार मौतें हो रही हैं। ऐसे ही एक मामले में दो दिन पहले एक युवक भोजन के बाद कमरे में जाकर सोया और सोता ही रह गया। इसी तरह सोमवार शाम एक्टिवा से मालीपुरा से होकर अपने घर जा रहे बैंक क्लर्क को एक्टिवा पर ही हार्ट अटैक आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। देवासगेट थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया।
कोरोनाकाल के पहले हार्टअटैक एक उम्र विशेष के लोगों को होता था। कम उम्र या परिस्थिति विशेष में किसी को हार्टअटैक की शिकायत सामने आती थी, लेकिन कोरोनाकाल के बाद से हार्टअटैक का खतरा हर उम्र वर्ग पर होने लगा है। सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो भी वायरल हो रहे हैं जिनमें शादी में डांस करते, पेट्रोल पंप पर काम करते, जिम में कसरत करते लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो रही है।
दो दिन पहले कानीपुरा रोड की तिरूपति कॉलोनी के युवक की हार्ट अटैक से नींद में ही मृत्यु हो गई थी। सोमवार शाम महावीर नगर पीपलीनाका निवासी 42 वर्षीय जयेश पिता श्यामकुमार आर्य एक्टिवा से मालीपुरा होते हुए घर लौट रहा था तभी चलते वाहन से वह गिर गया। लोगों ने उसे चरक अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित किया और साइलेंट अटैक की संभावना जताई। जयेश आर्य जिला सहकारी बैंक ऋषि नगर में क्लर्क के पद पर कार्यरत था। उसके दो बच्चे हैं।