Advertisement

मात्र 5000 की डाउन पेमेंट मे घर लाये एक 65kmpl जैसे शानदार माइलेज वाली HF Deluxe बाइक

HF Deluxe बाइक इंजन डिटेल्स

मात्र 5000 की डाउन पेमेंट मे घर लाये एक 65kmpl जैसे शानदार माइलेज वाली HF Deluxe बाइक, जाने पूरी डिटेल इंजन की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी वाला HF Deluxe में 97.2cc का इंजन दिया है । यह इंजन 8.36 PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। सिटी और हाईवे पर यह बाइक काफी अच्छा चलती है । लेकिन छोटा इंजन होने के कारण इंजन गर्म हो जाता है । इसलिए लम्बी पर जाते समय बीच-बीच में ब्रेक लेना भी जरूरी है। इस बाइक में मेटल ग्रैब रेल, ब्लैक थीम पर बेस्ड एग्जॉस्ट, क्रैश गार्ड, एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। जैसा कि हीरो HF डीलक्स के ओनर्स ने बताया है, HF डीलक्स का रियल माइलेज 65 किमी/लीटर है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

HF Deluxe बाइक कीमत डिटेल्स

आप अगर हीरो एचएफ डीलक्स के किक स्टार्ट ड्रम अलॉय व्हील की एक्स शोरूम प्राइस 61,870 रुपये और ऑन-रोड प्राइस 73,630 रुपये है। आप अगर एचएफ डीलक्स के इस वेरिएंट को 10 हजार रुपये डाउनपेमेंट करने के साथ फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 63,630 रुपये लोन मिलेगा। आप अगर 3 साल तक के लिए लोन कराते हैं और ब्याज दर 9 फीसदी है तो फिर अगले 3 तक के लिए हर महीने आपको 2,023 रुपये किस्त देना होगा। इस वेरिएंट पर ग्राहकों को 9200 रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएगा।

 

Advertisement

इसे भी जाने :-स्टाइलिश डिजिटल फीचर्स और bullet जैसे Look मे पेश हुई Yamaha कि मजबूत Bike

मात्र 5000 की डाउन पेमेंट  में घर लाये एक 65kmpl जैसे शानदार माइलेज वाली HF Deluxe बाइक, जाने पूरी डिटेल

HF Deluxe बाइक डिजाइन डिटेल्स

एचएफ डीलक्स 1965 मिमी लंबी, 720 मिमी चौड़ी और 1045 मिमी ऊंची है. इसका व्हीलबेस 1,235mm है. सीट की ऊंचाई 805 मिमी है. 165 मिमी के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ, एचएफ डीलक्स विभिन्न प्रकार के इलाकों में इस्तेमाल की जा सकती है.

Advertisement

HF Deluxe बाइक EMI डिटेल्स

10,000 रुपये के डाउन पेमेंट के साथ, 10% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर लगभग 75,500 रुपये की ऑन-रोड कीमत वाली हीरो एचएफ डीलक्स के लिए 3 साल की अवधि के लिए ईएमआई लगभग 2,116 रुपये प्रति माह है

Related Articles