Holi पर Indore से चलेगी स्पेशल ट्रेन

By AV NEWS

होली का त्योहार आते ही रेलवे ने यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन की घोषणा कर दी है। रेलवे महू-इंदौर-पटना के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाएगा। ट्रेन 22 मार्च से 12 अप्रैल तक हर शुक्रवार को महू से, जबकि 23 मार्च से 13 अप्रैल तक हर शनिवार को पटना से रवाना होगी।

महू-इंदौर-पटना स्पेशल : हर शुक्रवार सुबह 4.05 बजे महू से रवाना होगी। सुबह 4.29 बजे इंदौर आएगी। ट्रेन अगले दिन सुबह 3.30 बजे पटना पहुंचेगी।

पटना-महू-इंदौर : पटना से ट्रेन हर शनिवार सुबह 6 बजे रवाना होगी। अगले दिन इंदौर सुबह 6.20 बजे आएगी। महू 7 बजे पहुंचेगी।

स्टॉपेज : देवास, उज्जैन, मक्सी, बैरागढ़, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, सतना, माणिकपुर, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर, बक्स, आरा, दानापुर।

जोधपुर एक्सप्रेस और इंदौर-असारवा को निरस्त किया गया

नीमच-रतलाम में दोहरीकरण कार्य के तहत धोसवास-नामली के बीच प्रस्तावित मेगा ब्लॉक के कारण रतलाम रेल मंडल से आने-जाने वाली 8 ट्रेनें निरस्त रहेंगी, जबकि चार शॉर्ट टर्मिनेट और 11 ट्रेन डायवर्ट रहेंगी। इनमें इंदौर की चार ट्रेनें शामिल हैं।

इसका रास्ता बदला

18 मार्च : दिल्ली सराय रोहिल्ला-इंदौर एक्सप्रेस वाया जयपुर-कोटा-नागदा-रतलाम, फतेहाबाद होकर चलेगी।

इन ट्रेनों को निरस्त किया गया

19-20 मार्च : जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस (14801)

19-20 मार्च : इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस (14802)

19 से 21 मार्च : इंदौर-असारवा (19315) डायवर्ट

Share This Article