OTT पर रिलीज हुई हॉरर-कॉमेडी फिल्म Munjya

अभय वर्मा और शरवरी वाघ की फिल्म मुंज्या फाइनली ओटीटी पर रिलीज हो गई है. फिल्म को 7 जून को थिएटर्स में मेकर्स ने रिलीज किया था. इस हॉरर-कॉमेडी को दर्शकों और समीक्षकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिला. बिट्टू और बेला की कहानी ने सबको इम्प्रेस किया. मोना सिंह ने फिल्म में बिट्टू की मां का किरदार निभाया है. अब आप इसे कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं, इसकी जानकारी सामने आ गई है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
फिल्म मुंज्या 25 अगस्त 2024 से डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. इसकी जानकारी अभय वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर दी. उन्होंने फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा, आपने मुंज्या को याद किया और वो अपनी मुन्नी को ढूंढ़ने दौड़ा चला आ गया. सारी मुन्नीज, प्लीट ध्यान से रहे.
Advertisement