Hrithik Roshan-Deepika की ‘Fighter’ का धमाकेदार टीजर रिलीज

सिद्धार्थ आनंदके निर्देशन में बनी फिल्म फाइटर का आज टीजर रिलीज किया गया है. इस फिल्म में ऋतिक रोशनऔर दीपिका पादुकोण एयरफोर्स पायलट की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं, यह पहली बार है जब ऋतिक और दीपिका एक साथ किसी फिल्म में नजर आने वाले हैं.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
यह फिल्म दोनों की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है.ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फाइटर का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है, जो कि काफी शानदार लग रहा है. टीजर की शुरुआत में एयरफोर्स फाइटर प्लेन की झलक दिखाई जाती है और वहीं ऋतिक रोशन अपना हेलमेट लिए हुए सामने से चलते हुए नजर आते हैं.
इसके बाद ऋतिक, दीपिका और अनिल कपूर की पहली झलक सामने आती है, जिसमें तीनों ही एक्टर्स अपनी यूनिफॉर्म में नजर आते हैं. साथ ही टीजर में तीनों कलाकार प्लेन चलाते हुए दिख रहे हैं.
आपको बता दें कि फिल्म अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म एक एरियल एक्शन ड्रामा है. जिसमें हवाई लड़ाई देखने को मिलेगी. वहीं, इस फिल्म में दीपिका और ऋतिक के अलावा अनिल कपूर भी एक अहम भूमिका में नजर आएंगे.