Advertisement

इंदौर से वाराणसी के लिए अब सीधी Flight

इंदौर। देश भर के एयरपोर्ट पर अगले छ माह के लिए समर शेड्यूल जारी हो गया है डीजीसीए ने 31 मार्च से देश के सभी एयरपोर्ट पर अगले छह माह के लिए लागू होने वाले उड़ानों के प्रस्तावित समर शेड्यूल की घोषणा कर दी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

इस शेड्यूल के तहत वाराणसी जाने के लिए इंदौर से सीधी उड़ान की अनुमति मिल गई है जबकि करीब एक साल पहले बंद हुई चंडीगढ़ उड़ान फिर से शुरू होगी। इनका संचालन इंडिगो द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा राजकोट के लिए चलने वाली उड़ान इस शेडयूल में बंद की गई है। अब इंदौर से देश के 22 शहरों के लिए सीधी उड़ान रहेगी।

ऐसे जारी होता है शेडयूल

Advertisement

डीजीसीए साल में दो बार देश के सभी एयरपोर्ट्स से संचालित होने वाली उड़ानों के लिए शेड्यूल जारी करता है। मार्च अंत से अक्टूबर अंत तक के लिए जारी शेड्यूल को समर और अक्टूबर अंत से मार्च अंत तक के शेड्यूल को विंटर कहा जाता है। इसमें नई उड़ानों को शुरू करने, मौजूदा को जारी रखने, बंद करने या समय बदलने जैसे परिवर्तन करती है। इसे लागू करने के लिए डीजीसीए प्रस्ताव संबंधित एयरपोर्ट्स को भेजकर मंजूरी लेता है और उसी आधार शेड्यूल तैयार होता है।

Advertisement

Related Articles