मेहनत का इम्तिहान……ईमानदारी की पेटी लगाई
उज्जैन। माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं हाई स्कूल की बोर्ड की परीक्षा सोमवार को प्रारंभ हुई। कलेक्टर के प्रतिनिधि की उपस्थिति में थाने से प्रश्न-पत्र निकालने के बाद केंद्र तक पहुंचाकर प्रतिनिधि की उपस्थिति में केंद्र पर वितरण के लिए ओपन किए गए। वहीं विद्यार्थियों की केंद्र के बाहर ही चेकिंग की गई।
10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए सोमवार को सुबह पांच बजे से थाने पर जमा प्रश्न-पत्र के बॉक्स कलेक्टर प्रतिनिधि की उपस्थिति में निकालकर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाए गए हंै। केंद्र पर प्रतिनिधि की मौजूदगी में ही वितरण के लिए पेपर ओपन हुए। सुबह सभी परीक्षा केंद्र पर प्रवेश देने के पहले विद्यार्थियों की सख्ती से चेकिंग की गई। केंद्र के बाहर स्वेच्छा से नकल सामग्री डालने के लिए ईमानदारी की पेटी भी रखी गई थी।