इंदौर: गुरुवार सुबह इंदौर के सराफा थाना क्षेत्र स्थित चांद ऋषि मार्केट में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि उसने 12 से 15 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
दमकल विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, इस आगजनी में 5-7 करोङ रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है ।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 5:30 बजे चौकीदार ने मार्केट से उठती लपटें देखीं। तुरंत इसकी सूचना व्यापारियों और दमकल विभाग को दी गई। दमकल की टीमें 6:30 बजे मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया।
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस हादसे में सोनम कलेक्शन, दिलीप मैचिंग, लोटस फैशन, नर्सिंग की दुकान, दीप टेक्सटाइल्स, पूजा श्री, राज श्री फैब्रिक और कुइया टेलर समेत कई दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, करीब 5 से 7 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
संकरी गलियों और भारी धुएं के कारण दमकल वाहनों को अंदर जाने में कठिनाई हुई। स्थानीय लोगों की मदद से पाइप डालकर आग बुझाई गई। दुकानों में भारी मात्रा में कपड़ा होने के कारण अंदर अब भी धुआं बना हुआ है। एसीपी मनोज खत्री ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। हालांकि, नुकसान के सटीक आकलन और आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।