HyperOS के साथ 50MP के शानदार कैमरा के साथ मार्केट में पेश हुआ Poco X7 Pro पावर फुल Smartphone

By Nilu Dada

HyperOS के साथ 50MP के शानदार कैमरा के साथ मार्केट में पेश हुआ Poco X7 Pro पावर फुल Smartphone फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 अल्ट्रा चिपसेट कंपनी ने कंफर्म कर दिया गया है। दावा किया गया है कि यह अपने सेग्मेंट का सबसे पावरफुल फोन होगा। फोन में 6550mAh की बैटरी होने की पुष्टि भी कंपनी ने कर दी है। आइए जानते हैं और कौन से धांसू फीचर्स इस स्मार्टफोन में आने वाले हैं।

Poco X7 Pro फ़ोन स्पेसिफिकेशन डिटेल्स

Poco X7 Pro 5G Android 15-बेस्ड HyperOS 2.0 चलाता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 3,200nits पीक ब्राइटनेस लेवल और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन के साथ 6.73-इंच 1.5K फ्लैट AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन MediaTek Dimensity 8400-Ultra SoC से लैस है, जिसे LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 20-मेगापिक्सल फ्रंट शूटर मिलता है। वहीं, पीछे अल्ट्रावाइड लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल Sony LYT-600 मेन लेंस मिलता है।

Also read :-2025 Innova Crysta :- जबरदस्त माइलेज और लुक के साथ मार्केट में पेश हुई Toyota की पावर फुल कार

HyperOS के साथ 50MP के शानदार कैमरा के साथ मार्केट में पेश हुआ Poco X7 Pro पावर फुल Smartphone

Poco X7 Pro फ़ोन बैटरी डिटेल्स

Poco X7 Pro 5G में 90W हाइपरचार्ज सपोर्ट के साथ 6,550mAh की बैटरी है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह 47 मिनट में फोन को शून्य से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देगी। फोन IP66+IP68+IP69 रेटेड है और TÜV Rheinland Low Blue Light और Flicker-Free सर्टिफाइड है। इसमें Dolby Atmos के साथ स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं।

Poco X7 Pro फ़ोन कीमत डिटेल्स

Poco X7 एक 5जी फोन है जो दो वेर‍िएंट में लॉन्‍च हुआ है. इसके 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है. जबक‍ि 8GB + 256GB वेर‍िएंट के ल‍िए 23,999 रुपये खर्च करने होंगे. यह तीन कलर्स में उपलब्ध है: कॉस्मिक सिल्वर, ग्लेशियर ग्रीन और पोको येलो.Poco X7 Pro का प्रोसेसर इसका बड़ा हाइलाइट है जिसने AnTuTu पर 1.7 मिलियन पॉइंट्स से ज्यादा का स्कोर किया है। यह चिपसेट 4nm प्रोसेस पर बना है। कंपना का दावा है कि अपने सेग्मेंट में यह फोन अबतक का सबसे पावरफुल फोन बनकर लॉन्च होगा। फोन में LPDDR5x RAM होगी और UFS 4.0 स्टोरेज का सपोर्ट होगा।

Also read :-310CC के इंजन के साथ एक्स्ट्रा चार्मिंग लुक लेकर मार्केट में Launch हुई TVS Apache RR 125 बाइक

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *