फांसी के फंदे पर लटकने से पहले वीडियो बनाया और जान दे दी, रात ३ बजे मां ने देखा तो चीख पड़ी…
अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। सोशल मीडिया पर एक युवक की दिल्ली में रहने वाली किशोरी से दोस्ती हुई जो दो साल पहले प्यार में बदल गई। दोनों के बीच प्यार इस तरह परवान चढ़ा कि शादी की बातें होने लगीं। वह उज्जैन आती और युवक से मिलती थी। परिवार के लोग भी शादी को तैयार थे, लेकिन किशोरी के बालिग होने का इंतजार कर रहे थे। इस बीच किशोरी दूसरे लडक़े से बात करने लगी। इसकी जानकारी पहले प्रेमी को लगी तो उसने अपने मोबाइल से वीडियो बनाया जिसमें किशोरी व उसके परिजन पर आरोप लगाए फिर मां की साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। देवासगेट थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।
प्रेम में चोट खाए यह कहानी है छोटी मायापुरी में रहने वाले 23 वर्षीय सर्वेश पिता नीलकंठ रायकवार की। सुबह 3 बजे उसकी मां अनीता की नींद खुली। वह सर्वेश के कमरे में गई और वहां का दृश्य देखकर उसकी चीख निकल गई। फांसी के फंदे पर सर्वेश लटका हुआ था। उसने मां की साड़ी से ही फांसी लगाई थी। शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सर्वेश को फंदे से उतारकर चरक अस्पताल लाए। डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर देवासगेट पुलिस अस्पताल पहुंची। सर्वेश का मोबाइल जब्त किया और शव का पोस्टमार्टम कराया।
परिजनों ने बताया लडक़ी ने धोखा दिया
देवासगेट पुलिस को सर्वेश के मौसेरे भाई चेतन रायकवार ने बताया कि सर्वेश का दिल्ली के संत नगर में रहने वाली किशोरी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे से मिले थे। दोस्ती के बाद उनमें पिछले दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह उज्जैन आकर सर्वेश से मिलती तो कई बार सर्वेश भी दिल्ली जाकर उससे मिलता था। दोनों के परिवार को इसकी जानकारी लगी तो शादी की बात होने लगी, लेकिन लडक़ी वयस्क नहीं थी। इस कारण कुछ समय बाद शादी का प्लान भी बनाया गया। कुछ दिनों पहले सर्वेश को पता चला कि उसकी प्रेमिका किसी दूसरे लडक़े से बात करती है और उसे धोखा दे रही है। इससे वह तनाव में रहने लगा।
रुपए देकर मदद करता था
सर्वेश प्लंबर का काम करता था। उसके पिता की तीन साल पहले एक्सीडेंट में मौत हो चुकी है। उसकी एक बहन की शादी हो गई है जबकि घर में वह अपनी मां व छोटी बहन के साथ रहता था। परिवार में इकलौता बेटा था। चेतन रायकवार ने बताया कि वह दिल्ली में रहने वाली अपनी प्रेमिका की रुपए देकर मदद करता था साथ ही अपने परिवार का पालन पोषण भी करता था। दोनों के परिवार एक दूसरे के संपर्क में थे।
38 सेकंड के वीडियो में सुनाई पूरी कहानी
सर्वेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने से पहले अपने मोबाइल से 38 सेकंड का वीडियो बनाया जिसमें वह कह रहा है मैं सर्वेश रायकवार आज सोसाइट करने जा रहा हूं। कारण नेहा कुमारी (परिवर्तित नाम) है और दिल्ली में रहती है संत नगर बंगाली कालोनी में। उसने मुझे डेढ़ साल से भरोसे में रखा है कि मैं तेर से प्यार करती हूं, तेर से शादी करना चाहती हूं। मेरा पूरे परिवार में मतलब ऐसा हो चुका है कि मेरी कही शादी नहीं होगी, न मेरे को कोई छोरी मिलेगी न मुझको उसके सिवा कोई चइये। मैं मरने जा रहा हूं उसका कारण सिर्फ चांदनी है। मैं मर रहा हूं और नेहा को भी सजा होनी चाइये, क्योंकि उसने मुझे धोखा दिया है और कड़ी से कड़ी सजा होना चाइये। ये मेरा कोर्ट और पुलिस से निवेदन है।
मोबाइल जब्त जांच होगी….
पुलिस ने बताया कि सर्वेश का मोबाइल जब्त कर लिया गया है। उसकी जांच कराई जाएगी साथ ही परिजन के बयान के बाद आगे की कार्रवाई करें।