नई दिल्ली। न्यूजीलैंड ने बुधवार को पाकिस्तान को 60 रन से मात देकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का विजयी आगाज किया। कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करके 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 320 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 47.2 ओवर में 260 रन बनाकर ऑलआउट हुई।
पाकिस्तान की जीत में विल यंग (107), कप्तान टॉम लैथम (118) और ग्लेन फिलिप्स (61) चमके। कीवी गेंदबाजों विलियम ओ रुड़की (3 विकेट) और मिचेल सैंटनर (2 विकेट) ने भी कमाल का प्रदर्शन किया।