Friday, September 22, 2023
Homeखेल जगतICC T20 Ranking: Virat की फिर से टॉप-10 में हुई वापसी

ICC T20 Ranking: Virat की फिर से टॉप-10 में हुई वापसी

विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग्स ( T20I Rankings) में एक बार फिर टॉप-10 में पहुंच गए हैं. ICC की ताजा रैंकिंग में उन्हें 9वां स्थान मिला है. विराट ने छह स्थानों की छलांग लगाई है. टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले जारी रैंकिंग में विराट 15वें पायदान पर थे.

यहां खास बात यह है कि पिछले दो महीनों में विराट ने अपनी रैंकिंग में 26 स्थानों का सुधार किया है. अगस्त 2022 में एशिया कप से पहले वह T20I रैंकिंग में 35वें क्रम पर मौजूद थे.

कोहली को आईसीसी रैंकिंग में इसी पारी का फायदा मिला है और वह टॉप-10 बल्लेबाजों में वापसी कर चुके हैं। वहीं, सूर्यकुमार यादव इस मैच में फेल रहे थे। उन्होंने 10 गेंदों में 15 रन बनाए थे और वह अब तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर