ICC Test Ranking: जो रूट 8वीं बार बने नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज

इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने एक बार फिर ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट में रूट ने शानदार 104 और 40 रन बनाए, जिससे इंग्लैंड को 22 रन की जीत मिली और रूट को 888 रेटिंग अंकों के साथ नंबर-1 की रैंक वापस मिल गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
रूट ने इंग्लैंड के ही हैरी ब्रुक (862 अंक) को पीछे छोड़ा। यह रूट का टेस्ट आठवीं बार नंबर-1 बनना है, और 34 साल की उम्र में वह कुमार संगाकारा के बाद सबसे उम्रदराज नंबर-1 बल्लेबाज हैं। भारत से यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत को एक-एक जबकि कप्तान शुभमन गिल को 3 स्थान का नुकसान हुआ है। बॉलिंग रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह टॉप पर बने हुए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका टेस्ट में 48 रन की पारी खेलकर एक स्थान की छलांग लगाई और अब वह 816 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। उनके साथी कैमरन ग्रीन ने भी 46 और 42 रन बनाकर 16 स्थान की बड़ी छलांग लगाकर 29वें स्थान (619 अंक) पर पहुंच गए हैं।
न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को रैंकिंग में फायदा हुआ है। वे अब दूसरे स्थान पर आ गए हैं। जबकि हैरी ब्रूक तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं।
बोलैंड ने करियर बेस्ट रैंकिंग हासिल की
गेंदबाजों की बात करें तो स्कॉट बोलैंड ने जमैका टेस्ट में हैट्रिक सहित 6 विकेट लेकर करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 6वीं प्राप्त की। उनके नाम अब तक सिर्फ 16.53 की औसत से 62 टेस्ट विकेट हैं।
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का दबदबा जारी है
ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स ने रैंकिंग में दबदबा बनाए रखा है। पैट कमिंस (तीसरे), जोश हेजलवुड (चौथे ) और नाथन लायन (आठवें) जैसे नाम टॉप-10 में बने हुए हैं। इस समय ऑस्ट्रेलिया के पांच गेंदबाज टॉप-10 में हैं, जो 1958 में इंग्लैंड के 6 गेंदबाजों के टॉप-12 में होने के बाद सबसे बड़ी टीम-हावी स्थिति है।