Saturday, June 10, 2023
Homeखेल जगतICC Test Rankings: स्मिथ को पीछे छोड़ विलियमसन फिर से बने नंबर-1

ICC Test Rankings: स्मिथ को पीछे छोड़ विलियमसन फिर से बने नंबर-1

आईसीसी ने बुधवार को खिलाड़ियों की ताजा टेस्ट रैंकिग जारी की। बल्लेबाजों की रैंकिंग में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन फिर से शीर्ष पर पहुंच गए हैं। वह 901 रेटिंग के साथ पहले पायदान पर हैं। केन से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ पहले स्थान पर थे लेकिन अब वो दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं। बता दें कि विलियमसन ने अपनी कप्तानी में न्यूजीलैंड को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल का खिताब जिताया। बता दें कि बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन (878 रेटिंग) तीसरे पायदान पर जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली (812 रेटिंग) चौथे स्थान पर बरकरार हैं। वहीं, पांचवें नंबर पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट बने हुए हैं।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!