Advertisement

ICC WTC 2025:27 साल बाद साउथ अफ्रीका बना वर्ल्ड चैंपियन, ऑस्ट्रेलिया को लॉर्ड्स में 5 विकेट से हराया

दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। चौथे दिन साउथ अफ्रीका ने जीत के लिए जरूरी बचे हुए 69 रन बना लिए और 27 साल बाद पहला बड़ा आईसीसी खिताब जीता।दक्षिण अफ्रीका ने पिछली बार 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। अब 2025 में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इस बड़ी जीत के साथ खिलाड़ियों और फैंस ने जमकर जश्न मनाया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरुआत 2 विकेट पर 213 रन से की और 5 विकेट खोकर 282 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया। ये लॉर्ड्स के 141 साल के टेस्ट इतिहास में सफल रन चेज करते हुए दूसरी सबसे बड़ी जीत थी।

मैच के चौथे दिन भी ऑस्ट्रेलिया ने जोर लगाया। कप्तान पैट कमिंस की अगुवाई में गेंदबाजों ने शुरुआती घंटों में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। कमिंस ने कप्तान तेम्बा बावुमा (66) को विकेट के पीछे एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया।

Advertisement

एडेन मारक्रम (136), जो दिन की शुरुआत में 102 पर थे, ने पूरी पारी में धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और ‘चोकर्स’ टैग को पीछे छोड़ दिया। टीम ने पहले सत्र में दो घंटे से ज्यादा के समय में सिर्फ तीन चौके लगाए और ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी गेंदबाजों को सिर्फ तीन विकेट ही मिल सके।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शुरुआती 90 मिनट में अपने तीनों डीआरएस गंवा दिए। इससे उन्हें रणनीति बदलने का कोई मौका नहीं मिला। जब जोश हेजलवुड की गेंद पर मारक्रम आउट हुए, तब तक दक्षिण अफ्रीका जीत की दहलीज पर पहुंच चुका था।

Advertisement

Related Articles