एवरफ्रेश की दुकान से सामान लिया, रुपए मांगे तो चाकू मारे

एक दुकानदार को तीन तो दूसरे को एक चाकू लगा, गरोठ रोड स्थित कलाली की घटना

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उज्जैन। चिमनगंज क्षेत्र में गरोठ रोड स्थित कलाली पर बीती रात शराब पी रहे कुछ लोगों ने एवरफ्रेश की दुकान से सामान लिया और फिर रुपए नहीं चुकाए। इससे विवाद हो गया जिसके बाद शराब पीने वाले युवकों ने दो दुकानदारों को चाकू मार दिए। इसमें से एक को तीन तो दूसरे दुकानदार को एक चाकू लगा है।

एक घायल का चरक अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों के नाम भरत पिता वासुदेव आसवानी (25) और नवल किशोर पिता रामचंद्र सोलंकी दोनों निवासी नाका नंबर 5, विराटनगर हैं। दोनों कलाली के समीप एवरफे्रश की दुकान संचालित करते हैं। भरत ने बताया कि बीती रात कुछ लोग कलाली पर आए थे उन्होंने फ्रूट और कुछ सामान लिया जिसका बिल करीब 300 रुपए हुआ।

उनसे जब रुपए मांगे तो कहने लगे कि हमसे कोई रुपए नहीं लेता। उन्हें रुपए देने को कहा तो वह विवाद करने लगे और अपने अन्य साथियों को बुला लिया।

देखते ही देखते विवाद बढ़ा तो शराबी युवकों ने चाकू से हमला कर दिया जिसमें पीठ व अन्य जगह चाकू के तीन वार लगे। लड़ते-लड़ते बदमाश नवल किशोर की शॉप पर पहुंचे और उसे भी चाकू मार दिया। इसके बाद भरत खुद ही अस्पताल के लिए निकला लेकिन रास्ते में बेहोश हो गया। उसे पुलिसकर्मी व आसपास से गुजर रहे लोगों ने चरक अस्पताल पहुंचाया। मामले में उन्होंने अभी चिमनगंज थाने में शिकायत नहीं की है।

Related Articles

close