उज्जैन: कार्रवाई के लिए अवैध कॉलोनियों को चिह्नित करने का जिम्मा अधिकारियों पर

जिलेभर में सात दिनों तक चलेगा सीमाकंन अभियान
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:प्रशासन ने एक बार फिर से अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई के लिए रुख किया है। अवैध कॉलोनियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। वही राजस्व प्रकरणों के लिए जिले में अगले 7 दिन तक सीमांकन सप्ताह अभियान चलेगा।

कलेक्टर उज्जैन नीरज कुमार सिंह ने बुधवार को जिले राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की। कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित एसडीएम,नगरीय क्षेत्र में संबंधित निकाय और निगम क्षेत्र में आयुक्त नगर निगम द्वारा अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध कार्यवाही करें। अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध कार्यवाही की सतत मॉनिटरिंग की जाएगी। जिले के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में अवैध कॉलोनीयों को चिन्हित कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में अगले 7 दिन सीमांकन सप्ताह चलाएं। सीमांकन के कुल प्रकरणों में पीठासीन अधिकारी फील्ड पर जाकर समीक्षा करे। एसडीएम और अपर कलेक्टर द्वारा अवलोकन भी किया जाएगा। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि वे स्वयं भी फील्ड पर जाकर सीमांकन के प्रकरणों के निराकरण की गुणवत्ता देखेंगे।
हर विभाग सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण करें
कलेक्टर सिंह ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की भी विस्तार से समीक्षा कर शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतों पर स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाए। आगामी दो दिनों में सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में किसान संगठनों की बैठक आयोजित कर उन्हें आगामी खरीफ सीजन के लिए संतुलित मात्रा में उर्वरकों के उपयोग करने के लिए प्रेरित करें। बैठक में अपर कलेक्टर महेंद्र कवचे उपस्थित रहें। सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हुए।








