अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। कोचिंग पढ़ाने जा रहे इमाम को स्कूल बस के ड्राइवर ने अपना वाहन लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मारकर घायल कर दिया। कंडक्टर ने घायल इमाम को अस्पताल में भर्ती कराया और भाग गया।
विक्रम नगर मस्जिद में रहने वाला इमाम सिबगतउल्ला पिता शफीउल्ला सुबह अलकापुरी में कोचिंग पढ़ाने बाइक से आ रहा था। विक्रम नगर ब्रिज के पास सामने से आ रही तेज रफ्तर स्कूल बस ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद बस कंडक्टर ने घायल सिबगतउल्ला को चरक अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर उसके परिजन भी अस्पताल पहुंचे। यहां से बस कंडक्टर बिना बताए चला गया। सिबगतउल्ला के परिजन ने बताया कि कंडक्टर को लेने एक कार अस्पताल आई थी जिसमें बैठकर वह चला गया।