IND vs AUS तीसरा टेस्ट:ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 400 रन पार

By AV NEWS

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सात विकेट गंवाकर 405 रन बना लिए हैं। मिचेल स्टार्क सात रन और एलेक्स कैरी 45 रन बनाकर नाबाद हैं। ट्रेविस हेड ने 152 रन और स्टीव स्मिथ ने 101 रन की पारी खेली। वहीं, भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिए।

रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी विकेट के 28 रन से आगे खेलना शुरू किया और दूसरे दिन 377 रन बनाए और सात विकेट गंवाए। बुमराह ने पहले सत्र में उस्मान ख्वाजा (21) और नाथन मैकस्वीनी (9) को आउट कर दो झटके दिए। इसके बाद पहले सत्र में ही नीतीश रेड्डी ने मार्नस लाबुशेन (12) को पवेलियन भेजा। हालांकि, इसके बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने दूसरे सत्र में कोई विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 242 रन की साझेदारी निभाई।

हेड ने टेस्ट करियर का नौवां और स्मिथ ने 33वां शतक जड़ा। स्मिथ 190 गेंद पर 12 चौके की मदद से 101 रन और हेड 160 गेंद पर 18 चौके की मदद से 152 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल मार्श पांच रन और कप्तान पैट कमिंस 20 रन बनाकर आउट हुए। कमिंस ने सातवें विकेट के लिए कैरी के साथ 58 रन की साझेदारी निभाई। बुमराह के अलावा सिराज और नीतीश को एक-एक विकेट मिला।

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में फिलहाल दो टेस्ट के बाद 1-1 से बराबर हैं. इसलिए तीसरा टेस्ट बेहद अहम हो गया है. भारत ने सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था. दूसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता और सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. आसमान में बादल छाए रहने से तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को भारतीय गेंदबाजों को शुरुआती मदद मिलने की उम्मीद है.

मेजबान गाबा भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों को हौसला बढ़ाता है. जब दोनों टीमें पिछली बार गाबा में आमने-सामने आई थीं, तब भारत जीता था. भारत ने 2021 में यह मुकाबला जीतकर ऑस्ट्रेलिया का यहां 33 साल से चला आ रहा विजयरथ रोक दिया है. ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो यह मैदान उसके सबसे मजबूत गढ़ में गिना जाता है. उसने यहां 67 टेस्ट में से 42 जीते हैं और हारे सिर्फ 10 हैं. 10 मैच ड्रॉ रहे हैं, जबकि एक टाई रहा था.

भारत (प्लेइंग XI): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग XI): उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लैबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड.

Share This Article