वन-डे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले दो खिलाड़ियों ने भारत को पहला मैच जिता दिया। तीन मैच की वन-डे सीरीज के सारे मुकाबले पुणे में खेले जाने हैं।
मंगलवार रात टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 66 रन से हराते हुए श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। दूसरा मैच 26 मार्च यानी शुक्रवार को होगा। 98 रन बनाने वाले शिखर धवन भले ही मैन ऑफ द मैच चुने गए हो, लेकिन पूरी दुनिया इस वक्त सिर्फ क्रुणाल पांड्या और प्रसिद्ध कृष्णा की ही चर्चा कर रही है।