टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 142 रन से हराया तीसरा वनडे ,3-0 से जीती सीरीज

By AV NEWS

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के करियर के सातवें शतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में बुधवार को यहां इंग्लैंड को 142 रन से रौंदकर 3-0 से सूपड़ा साफ किया और चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी तैयारियों का पुख्ता नजारा पेश किया.

भारत के 357 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम अक्षर पटेल (22 रन पर दो विकेट), हर्षित राणा (31 रन पर दो विकेट), अर्शदीप सिंह (33 रन पर दो विकेट) और हार्दिक पंड्या (38 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 34.2 ओवर में 214 रन पर ढेर हो गई.

इंग्लैंड की ओर से आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे गस एटकिंसन और टॉम बैनटन दोनों ने 38-38 रन बनाए. इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (34) ही 30 रन के आंकड़े को पार कर पाए.शुभमन ने सीरीज के तीनों वनडे में 50 प्लस स्कोर बनाए। उन्होंने नागपुर में 87, कटक में 60 और अहमदाबाद में 112 रन बनाए। इस प्रदर्शन के लिए वे प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए।

Share This Article