IND vs PAK T20:5 साल बाद फिर होंगे आमने-सामने भारत-पाकिस्तान

By AV NEWS

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें 24 अक्टूबर को भिड़ सकती हैं। न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इस हाईवोल्टेज मुकाबले की तारीख तय हो गई है। यह मैच दुबई के ग्राउंड पर खेला जा सकता है। हालांकि, अभी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछला मुकाबला 2016 में खेला गया था। यह भी टी-20 वर्ल्ड कप मैच था। दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में 5 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इन सभी में भारत ने पाकिस्तान को हराया है। ओवरऑल टी-20 की बात करें, तो भारत और पाकिस्तान ने 8 मैच खेले हैं। इसमें टीम इंडिया ने 7 और पाकिस्तान ने 1 मैच जीता। 1 मैच भारत ने टाई के बाद बॉल आउट में जीता था।

इस बार टी-20 वर्ल्ड कप UAE और ओमान में खेला जा रहा है। पहले ये वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना था, लेकिन कोरोना की वजह से ICC ने वेन्यू को बदल दिया। हालांकि BCCI ही इस टूर्नामेंट को होस्ट कर रहा है। ICC ने पिछले महीने ही वर्ल्ड कप ग्रुप का ऐलान किया था।

भारत और पाकिस्तान को सुपर-12 के एक ही ग्रुप में रखा गया है। ये दोनों टीमें ग्रुप-2 में हैं। इस ग्रुप में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें भी हैं। वहीं सुपर-12 के ग्रुप-1 में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज को रखा गया है। हर ग्रुप में 6-6 टीमें होंगी। ग्रुप की अन्य टीमों का फैसला वर्ल्ड कप के क्वालिफायर राउंड के नतीजों से तय होगा।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *