India-भारत विवाद के बीच Akshay ने फिल्म का टाइटल बदला

अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म रानीगंज- द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू का नाम बदलकर रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू रख दिया है। जाहिर है कल से ही इस बात पर चर्चा है कि इंडिया को अब ऑफिशियली भारत के नाम पर जाना जाएगा।

G20 समिट में शामिल वर्ल्ड लीडर्स के लिए भेजे आमंत्रण पत्र में परंपरा से हटकर ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा है। अब अक्षय ने भी इसी क्रम में अपनी फिल्म का नाम बदल दिया है।

अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक मोशन पिक्चर शेयर किया। उन्होंने लिखा- 1989 की बात है, एक आदमी ने वो कर दिखाया, जो लगभग असंभव था। भारत के सच्चे हीरो की कहानी देखिए। मिशन रानीगंज 6 अक्टूबर को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में..

Related Articles