Advertisement

INDORE में अब रात में भी खुलेगा एबी रोड मार्केट

बीआरटीसी पर नाइट में दौड़ेगी बसें 24 घंटे बाजार खोलने की तैयारी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

इंदौर। शहर का एबी रोड मार्केट जल्द ही 24 घंटे खुला रह सकेगा। एबी रोड बीआरटीसी पर प्रथम चरण में 24 घंटे मार्केट खुला रखने पर विचार किया गया है। इसके सभी शॉपिंग मॉल्स, कोचिंग्स, होस्टल्स, पंप, रेस्टोरेंट, फूड जोन अधिकतर इसी इलाके में है। सबसे ज्यादा फायदा आईटी कंपनीज से जुड़े लोगों और स्टूडेंट्स के साथ रात में घूमने के शौकीन लोगों को होगा।

कलेक्टर मनीष सिंह ने स्पष्ट किया है कि एबी रोड पर जो शराब दुकानें और शराब परोसने वाले बार-होटल, पब्स हैं, वे अभी पहले की तरह समय पर ही बंद होंगे। उन्हें छूट नहीं दी जाएगी। सांसद शंकर लालवानी और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया विजय नगर से राजीव गांधी चौराहे तक सभी एक्टिविटी रात भर चालू रहेगी। इसे जल्द ही लागू करने जा रहे हैं।

Advertisement

सभी पक्षों से बात की जाएगी। अगले 7 दिनों में इस फैसले को लेकर किसी भी समय आदेश जारी किए जा सकते हैं। उन्होंने राजबाड़ा, सराफा को लेकर बताया कि इस पर अगले चरण में विचार किया जाएगा। पूरी प्रक्रिया को फेसवाइज लागू किया जाएगा। शनिवार को AICTSL ऑफिस में हुई बैठक में नगर निगम के अधिकारियों सहित पुलिस कमिश्नर, इंदौर महापौर, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह और कलेक्टर मौजूद थे।

24 घंटे ये सुविधाएं मिलेंगी

Advertisement

सिटी बस, शॉपिंग मॉल्स में खरीददारी, हॉस्टल स्टूडेंट्स का आना-जाना, होटल, रेस्टोरेंट और पब आदि 24 घंटे खुले रहेंगे। शराब से जुड़े सभी संस्थान टाइम पर ही बंद होंगे।

पहले चरण में भंवरकुआं और विजयनगर पर विचार

अगले 7 दिनों में शहर के प्रमुख मॉल प्रमुख बाजार और बीआरटीसी को खुला रखने का आदेश जारी हो सकता है। सांसद का कहना था कि 7 दिनों बाद पहले चरण में शहर के कुछ बाजारों को खोला जा सकता है। पहले चरण में भंवरकुआं क्षेत्र जहां पर अधिकतर हॉस्टल हैं और एबी रोड के वह इलाके जहां छात्रों व देर रात लौटने वाले नौकरीपेशा लोगों को बाजार खुले रखने से सुविधा मिलेगी, ये दोनों इलाके शामिल होंगे।

Related Articles