पानी में बह गई कई गाड़ियां,कई इलाकों में भरा पानी
इंदौर में मंगलवार शाम से देर रात तक भारी हुई वर्षा हुई। इससे शहर की सड़कें नदियां बन गईं। सड़क पर इतना पानी भरा था कि कई कारें बह गईं।
सड़कों पर पानी होने के कारण वाहनों के पहिए थम गए और लोग घंटों तक वाहनों में ही फंसे रहे। कई इलाकों में बिजली गुल रही। मंगलवार शाम से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला बुधवार सुबह भी जारी रहा।
इंदौर में रातभर में चार इंच पानी बरस गया। मंगलवार रात 12 बजे यशवंत सागर के तीन गेट खोले गए। उधर इंदौर में अति वर्षा को देखते हुए कलेक्टर मनीष सिंह ने बुधवार को पहली से 12वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित है। कलेक्टर ने स्कूल संचालकों को निर्देश दिए हैं कि जो बच्चे सुबह स्कूल चले गए हैं, उन्हें सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाया जाए।
इंदौर शहर में मंगलवार शाम से शुरु हुआ वर्षा का सिलसिला बुधवार सुबह भी जारी रहा। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बुधवार को भी दिनभर शहर में वर्षा का दौर जारी रहने की संभावना है।
वहीं, भारी बारिश के चलते शहर के कई हिस्सों में जलभराव की सूचना मिलते ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने निकले। वे पश्चिम क्षेत्र के उन सभी इलाकों में पहुंचे, जहां जलभराव के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई थी।
महापौर ने जलभराव से उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया और संबंधित जोन के निगम अधिकारियों को पानी की निकासी के इंतजाम करने के निर्देश दिए। वरिष्ठ अधिकारियों को भी उन्होंने निर्देशित कर जलभराव वाले क्षेत्रों में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए समुचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।