इंदौर : बस से उतर कर 24 वर्षीय युवती ने किया सुसाइड

इंदौर में रहने वाली 24 वर्षीय युवती ने धुले के नौगांव में बस से उतर कर आत्महत्या कर ली। उसने पेट्रोल पंप से डीजल लिया और खुद को आग लगा ली।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
एक निजी कंपनी में जाॅब करने वाली युवती पुणे में रहती थी और इंदौर आ रही थी।बस से उतरे यात्रियों ने उसे आग की लपटों से घिरा देख बचाने की कोशिश की, लेकिन वह 90 प्रतिशत तक झुलस गई थी।
दोपहर 2 बजे उसने क्षेत्र के हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया।घटना के बाद मौके पर पश्चिम देवपुर थाने के पुलिस उपनिरीक्षक मनोज कछारे, कांस्टेबल पिंपले मौके पर आए और उसे हिरे हॉस्पिटल में भर्ती कराया। पुलिस ने उसके मोबाइल से परिजनों का नंबर निकालकर सूचना दी।
इसके बाद उसके पिता मुकेश पाटीदार उसे लेने धुले रवाना हो गए।बुधवार सुबह मानपुर के नजदीक मिर्जापुर गांव में रक्षिता का अंतिम संस्कार किया गया। पिता मुकेश की गांव में ही पतंजलि की दुकान है।
रक्षिता का जन्मदिन 20 अगस्त को है। राखी और जन्मदिन के कारण वह इंदौर आ रही थी.पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस कंपनी में उसके साथ काम करनेे वाले सहकर्मियों से भी पूछताछ करेगी, ताकि उसकी आत्महत्या की वजह पता चल सके।