इंदौर: एआई रोबोटिक कार्डियक सर्जरी शुरु

By AV News

इंदौर। इंदौर के अरबिंदो हॉस्पिटल में गुरुवार को मॉडर्न आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक के साथ रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत की गई। यह देश में पहली बार है जब हृदय रोगों के इलाज के लिए इस तरह की तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। इसमें मरीज की किसी हड्डी को काटने या शरीर पर निशान छोडऩे की जरूरत नहीं होती।

इस तकनीक के तहत रोबोटिक कार्डियक सर्जरी पूरी तरह सुरक्षित और सटीक होती है। अरबिंदो हॉस्पिटल में इस नई तकनीक पर आधारित वर्कशॉप ‘सैम्स’ स्थित ‘इर्काड-इंडिया सेंटर’ में आयोजित की जा रही है, जो 26 जनवरी तक चलेगी। इस वर्कशॉप में प्रदेशभर के पीजी छात्र, सर्जन और मेडिकल फैकल्टी हिस्सा ले रहे हैं। सैम्स के फाउंडर चेयरमैन डॉ. विनोद भंडारी ने बताया कि इस पहल से चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में सभी हार्ट सर्जरी रोबोटिक सिस्टम से की जाएंगी, जिससे मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा।

यह तकनीक मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद है, क्योंकि इसमें बड़े कट लगाने की जरूरत नहीं होती। इससे रक्तस्राव कम होता है और संक्रमण का खतरा भी नहीं रहता। इस तकनीक से वाल्व बदलने से लेकर बच्चों की हार्ट सर्जरी तक सभी प्रकार की सर्जरी संभव है।

Share This Article