इंदौर के विजयनगर में संचालित एक हॉस्टल की छात्रा का शव मंगलवार को फंदे पर लटका मिला। वह एमबीए की पढ़ाई कर रही थी। पुलिस के मुताबिक उसे माइग्रेन की समस्या थी।
इसी के चलते सुसाइड की बात सामने आ रही है। छात्रा के परिजनों ने मामले में निष्पक्ष जांच की बात कही है। साधना मूल रूप से बाडी तहसील रायसेन की रहने वाली है।
विजयनगर थाने के एएसआई देवेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि इलाके के निजी होस्टल में रहने वाली साधना पुत्री तोलाराम चौधरी ने मंगलवार को फांसी लगा ली। पुलिस के मुताबिक रूम नंबर 201 में वह फंदे पर लटकी मिली थी।