इंदौर के कॉन्स्टेबल को फिल्मी स्टाइल में रील बनाना पड़ा भारी

By AV NEWS

इंदौर के कॉन्स्टेबल जितेंद्र सिंह तंवर का फिल्मी अंदाज उन्हें भारी पड़ गया। फिल्म ‘पुष्पा’ के किरदार ‘शेखावत सर’ की नकल करते हुए बनाई गई उनकी रील सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें वह सिगरेट पीते और बिना हेलमेट बाइक पर नजर आए। इसके बाद उन्हें जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

कॉन्स्टेबल की इस हरकत के बाद विभाग ने उन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें ट्रैफिक ड्यूटी पर भेज दिया है। साथ ही, हेलमेट नहीं पहनने पर चालान भी बनाया गया और सिगरेट पीने के लिए नगर निगम ने स्पॉट फाइन लगाया। वहीं पीआरटीएस डीआईजी ने उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

Share This Article