इंदौर: MY में डॉक्टरों को पीटा

By AV NEWS

बच्चे के इलाज को लेकर देर रात हुआ विवाद

अक्षरविश्व न्यूज| इंदौर। एमवाय अस्पताल में भर्ती एक बच्चे के परिजन ने डॉक्टरों और गार्ड के साथ मारपीट कर दी। इसमें 3 डॉक्टर और 2 गार्ड घायल हो गए। घटना मंगलवार देर रात की है। यहां रात में ही बड़ी संख्या में जूनियर डॉक्टर भी इकट्ठा हो गए थे। पुलिस ने अटेंडर के खिलाफ सुबह 4 बजे एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के आला अधिकारी सुबह तक अस्पताल में ही मौजूद रहे।

संयोगितागंज पुलिस ने बताया कि मामले की शिकायत डॉ. श्वेतांक सोनी निवासी ब्लू डायमंड अपार्टमैंट पलासिया ने की है। दीपक पुत्र गोरेलाल सोलंकी, प्रदीप पुत्र गोरेलाल सोलंकी और उनके साथियों पर मारपीट का केस दर्ज किया है। दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों ने डॉ. श्वेतांक, डॉ. सांची पुत्र संतोष, डॉ. केशव पुत्र राजेंद्र अग्रवाल, गार्ड राधा पति अरुण जोशी और एक अन्य गार्ड के साथ मारपीट की।

परिजन नहीं माने

डॉ. श्वेतांक ने बताया कि वे शिशु रोग विभाग में पदस्थ हैं। मंगलवार देर रात करीब 12 बजे वे चेस्ट वार्ड में बैठे थे, तभी शिशु वार्ड में भर्ती बच्चे के परिजन दीपक और प्रदीप सोलंकी उनसे बच्चे की तबीयत को लेकर विवाद करने लगे। हमने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे लगातार विवाद कर रहे थे। हमने अस्पताल के गार्ड को बुलाया, लेकिन अटेंडर, गार्ड से भी विवाद करने लगे। इस बीच दीपक और प्रदीप के साथी हमारे चैंबर में घुस गए और वहां रखे डॉक्यूमेंट बिखेर दिए। बच्चे के परिजन के साथ मौजूद महिलाओं ने भी लेडी गार्ड के साथ मारपीट की।

Share This Article