दुर्घटना में मां-बेटी की मौत, पिता गंभीर
इंदौर :शहर के राऊ बायपास पर बुधवार को सुबह सड़क हादसे में बाइक पर जा रहे परिवार को ट्रक ने ओवरटेक करने के दौरान टक्कर मार दी। इससे बेटी व मां की मौत हो गई, वहीं पिता गंभीर घायल हैं।
पुलिस ने बताया कि करण सिंह चौहान पत्नी छाया और 17 साल की बेटी दिव्यांशी के साथ नावदापंथ से ओंकारेश्वर जा रहे थे। इस दौरान सेज यूनिवर्सिटी के पास यह हादसा हो गया। पत्नी व बेटी की हादसे में मौत हो गई।
हादसे का शिकार हुआ परिवार करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चौहान के रिश्तेदार हैं। सूचना के बाद करण के परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंचे हैं। करण बेकरी का काम करते हैं। बेटी दिव्यांशी चोइथराम स्कूल में पढ़ाई करती थी।