Advertisement

INDORE ने फिर रचा इतिहास शहर में बना 48 वा ग्रीन कॉरिडोर

30 जनवरी को करीब इंदौर में फिर एक बार अंगदान के लिए एक साथ विशेष जुपिटर हॉस्पिटल से चोइथराम हॉस्पिटल, बॉम्बे हॉस्पिटल और इंदौर एयरपोर्ट के लिए 48वां ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन शुभम पैलेस निवासी प्रदीप आसवानी 34 वर्ष को शुक्रवार सड़क दुर्घटना के उपरांत इलाज के लिए उज्जैन संजीवनी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था लेकिन हालत गंभीर होने के कारण इंदौर जुपिटर विशेष हॉस्पिटल में स्थानांतरण कराया गया था।

उपचार दौरान न्यूरोसर्जन डॉ. वसंत डाक वाले एवं डायरेक्टर मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ सी एस पंडित एवं सीनियर इंटेंसिविस्ट डॉ भाविक शाह द्वारा परिवार को संभावित ब्रेन डेथ के लक्षण की जानकारी दी गई।

Advertisement

जिसके बाद परिवार ने अंदगान का फैसला किया। लिवर विशेष जुपिटर हॉस्पिटल एक किडनी चोईथराम हॉस्पिटल, दूसरी किडनी बॉम्बे हॉस्पिटल और हार्ट पुणे के हॉस्पिटल के लि भेजा गया। इसके लिए शहर में एक बार फिर ग्रीन कॉरिडोर बना।

Advertisement

Related Articles