Advertisement

Indore में भीषण सड़क हादसा, 2 पुलिसकर्मियों समेत तीन की मौत

खड़े ट्रक में जा घुसी कार

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

मध्यप्रदेश में नहीं थम रहा “हादसों का कहर” एक के बाद एक हो रहे हादसों में लोगों को अपनी जिंदगी गंवानी पड़ रही है। इंदौर जिले में सोमवार-मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया

यहां खड़े मिनी ट्रक में कार घुस जा घुसी, जिसमें दो पुलिसकर्मियों समेत 3 की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के जिला अस्पताल भिजवाया गया है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। इस हादसे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है।

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार, हादसा इंदौर के सिमरोल थाना इलाके के कन्नड़ गांव में हुआ है। मृतक दोनों पुलिसकर्मी धर्मेंद्र सिंह और कुलदीप सिंह डीआरपी लाइन इंदौर में पदस्थ थे।

सोमवार को एक अन्य युवक दोनों पुलिसकर्मी एक सिपाही की पत्नी की तबियत खराब होने पर सिमरोल से खंडवा उसे देखने जा रहे थे, तभी कन्नड़ गांव में कार अंधेरे के कारण खड़े मिनी ट्रक में जा घुसी।

Advertisement

इधर इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, सिमरोल पुलिस ने मिनी ट्रक को जब्त कर लिया है। चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच की जा रही है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर लिखा है कि इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

Related Articles