Saturday, June 10, 2023
Homeखेल जगतIPL-14 के बचे हुए मैच UAE में खेले जाएंगे

IPL-14 के बचे हुए मैच UAE में खेले जाएंगे

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आज हुई स्पेशल जनरल मीटिंग(एसजीएम) में IPL 2021 के बचे हुए 31 मैचों को UAE में कराने के फैसले पर मुहर लगा दी है। बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इसकी पुष्टि की। बोर्ड ने कहा कि इसके लिए सितंबर-अक्टूबर विंडो को ही ध्यान में रखा गया है। UAE भी अपने 3 ग्राउंड अबू धाबी, शारजाह और दुबई में IPL के मैच कराने को लेकर खुश है।

BCCI सितंबर में IPL के बाकी मैच करा सकता है। मीटिंग में इस बात पर भी फैसला लिया गया कि आने वाले दिनों बोर्ड विदेशी खिलाड़ियों को लेकर दूसरे देशों के बोर्ड से भी बातचीत करेगा। इंग्लिश बोर्ड ने पहले ही खिलाड़ियों के ऊपर पाबंदी लगा रखी है।

टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर 1 जून को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग होनी है। BCCI वर्ल्ड कप को होस्ट करने को लेकर फैसला लेने के लिए मीटिंग में जून तक का समय मांगेगा। बोर्ड वर्ल्ड कप को लेकर कोई भी फैसला लेने से पहले भारत में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा भी करेगा।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!