Advertisement

250 करोड़ की फिल्म धर्मयुद्ध में गूंजेगा जय महाकाल

2022 मेें हुआ था भस्मरमैया का चयन

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। आंध्र के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के अभिनय से सजी फिल्म हरिहर वीरमल्लू (धर्मयुद्ध) 24 जुलाई गुरुवार को देश भर के हुई। हिंदी सहित 5 भाषाओं में बनकर तैयार 250 करोड़ रुपए के मेगा बजट वाली इस फिल्म में उज्जैन का भस्म रमैया भक्त मंडल मुख्य भूमिका में है। फिल्म की रिलीज से पहले 21 जुलाई को हैदराबाद में फिल्म का प्रमोशन रखा गया था। जिसमें भक्त मंडल ने भव्य प्रस्तुति दी।

भक्त मंडल के संस्थापक प्रवीण मादुस्कर ने बताया आक्रांताओं द्वारा भारत में तोड़े गए मंदिर व मूर्तियों की पृष्ठभूमि पर बनी यह फिल्म, उस कालखंड में सनातन धर्म, संस्कृति व परंपराओं के लिए मर मिटने वाले वीरमल्लू के जीवन चरित्र पर आधारित है। साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण ने धर्म रक्षक वीरमल्लू का किरदार निभाया हैं, वही प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता बॉबी देओल क्रूर मुस्लिम शासक औरंगजेब के रूप में दिखाई देंगे। फिल्म में भस्म रमैया भक्त मंडल धर्म की धूरी के रूप में दिखेगा। यह फिल्म की महत्वपूर्ण भूमिका है जो फिल्म में पूरे समय कहानी और किरदारों को थामे रखेगी। यही कारण है की फिल्म के प्रमोशन के समय भी भक्त मंडल की प्रस्तुति को प्रधानता दी गई है।

Advertisement

मादुस्कर ने बताया दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के पावरस्टार पवन कल्याण ने साल 2022 में फिल्म हरिहर वीरमल्लू पर काम शुरू कर दिया था। लेकिन वह फिल्म के लिए साउंड तथा इफेक्ट के रूप में एंकर की तलाश कर रहे थे जो पूरी फिल्म को थामे रखे। उसी समय उज्जैन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री महाकाल महालोक का लोकार्पण किया। जिसमें भस्म रमैया भक्त मंडल ने प्रस्तुति दी थी। लाइव प्रसारण में भस्म रमैया की प्रस्तुति देख फिल्म के लिए चयन किया गया। हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में 20 दिन शूटिंग चली। मण्डल के मौनीबाबा डमरूवाले, पं मधुरम सरकार सहित 60 सदस्यो ने इस मूवी में अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया हैं।

Advertisement

Related Articles