Advertisement

JEE एडवांस्ड का रिजल्ट जारी, जोसा के रजिस्ट्रेशन कल से

जनरल का कटऑफ 20.56

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी और जीएफटीआई की ५९,९१७ सीटों पर मौका….

कोटा के राजित टॉपर

Advertisement

नई दिल्ली। देश की प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक जेईई एडवांस्ड के नतीजे आईआईटी कानपुर ने सोमवार को जारी कर दिए हैं। जनरल कैटगरी के लिए कटऑफ 20.56  प्रतिशत रहा है। जबकि ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए 10.50। इस परीक्षा के जरिए विद्यार्थी २३ आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 आईआईआईटी और 47 जीएफटीआई में प्रवेश ले सकेंगे। इन संस्थानों में 59,917 सीट्स हैं। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.inपर जाकर अपना रिजल्ट चैक कर सकते हैं।

रिजल्ट के साथ-साथ फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है। इसके अलावा जल्द ही जेईई एडवांस्ड के कट-ऑफ माक्र्स भी जारी किए जाएंगे। इस साल कॉमन रैंक लिस्ट के लिए मिनिमम कट-ऑफ 20.56 प्रतिशत रहा। ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए कट-ऑफ 10.50 प्रतिशत जबकि एससी, एसटी कैंडिडेट्स के लिए 10.28 प्रतिशत रहा है।

Advertisement

कोटा के चार स्टूडेंट ऑल इंडिया टॉप टेन में
कोटा में रहकर तैयारी करने वाले राजित गुप्ता ने ऑल इंडिया टॉप किया है। उनकी पहली रैंक आई है। कोटा में पढऩे वाले सक्षम जिंदल की 2 रैंक, अक्षत की 6 रैंक और देवेश की 8वीं रैंक आई है। कोटा के 4 स्टूडेंट्स ने ऑल इंडिया टॉप-10 में जगह बनाई है। टॉप-10, टॉप-50 और टॉप-100 में भी कोटा कोचिंग ने बाजी मारी है। कोटा के महावीर नगर-lll के रहने वाले राजित गुप्ता के पिता दीपक गुप्ता कोटा में ही बीएसएनएल विभाग में इंजीनियर है। उनकी मां डॉ. श्रुति अग्रवाल प्रोफेसर हैं।

छात्राओं को सुपरन्यूमरेरी कोटा मिलेगा
आईआईटी में लड़कियों के लिए सुपरन्यूमरेरी कोटा लागू रहेगा। हालांकि, लड़कियों को फीमेल पूल और जेंडर न्यूट्रल पूल दोनों के तहत एडमिशन मिलेगा। अच्छी रैंक पर लड़कियां जेंडर न्यूट्रल सीट पर भी एडमिशन ले सकती हैं। कैंडिडेट्स अपने स्कोर के आधार पर जोसा काउंसलिंग में शामिल होंगे और अपनी पसंद के इंस्टीट्यूट्स में दाखिला लेंगे। काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 3 जून को शुरू होंगे।

Related Articles