जॉन अब्राहम (John Abraham) इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर खूब सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनकी फिल्म ‘एक विलेन रिटर्स’ (Ek Villain Returns) का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसमें उनके अंदाज और लुक को काफी पसंद किया गया. इसके अलावा उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग भी खत्म कर ली है. अब एक्टर ने अपनी अगली फिल्म ‘तेहरान’ (Tehran) की शूटिंग भी शुरू कर ली है. दिनेश विजान की इस फिल्म की शूटिंग आज यानि 11 जुलाई से जॉन ने शुरू की है. इसके साथ ही उन्होंने इस फिल्म से अपना लुक भी शेयर किया है.
तेहरान की शुरू हुई शूटिंग
जॉन अब्राहम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी आगामी फिल्म ‘तेहरान’ का टीजर पोस्टर रिलीज किया है. इस पोस्टर में उनका दमदार और इंटेंस लुक देखने को मिल रहा है. पोस्टर शेयर करने के साथ जॉन ने लिखा है, ‘गणतंत्र दिवस 2023 के लिए तैयार हो जाएं. मेरी अगली फिल्म ‘तेहरान’ होगी जिसका निर्देशन अरुण गोपालन करेंगे.’ एक्टर की ये फिल्म एक्शन थ्रिलर के साथ सत्य घटना पर आधारित होगी.
तेहरान से जॉन अब्राहम का फर्स्ट
आपको बता दें, अरुण गोपालन इस फिल्म का निर्देशन करेंगे. वहीं ’बदलापुर’, ’स्त्री’ और ‘मिमी’ जैसी हिट फिल्में बना चुके दिनेश विजान फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में एक्ट्रेस कौन होंगी इस सस्पेंस से पर्दा उठना बाकी है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो जॉन अब्राहम (John Abraham) 2022, इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘अटैक’ में नजर आए थे. वहीं ‘पठान’, ‘एक विलेन रिटर्न’ और ‘तेहरान’ उनकी अपकमिंग फिल्में हैं. जॉन फिल्मी पर्दे पर ज्यादातर एक्शन फिल्मों में नजर आते हैं. अब देखना होगा ‘तेहरान’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कितनी कामयाब होती है.