काचीगुडा-बीकानेर-काचीगुडा स्पेशल का होगा ठहराव

By AV News 1

उज्जैन। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्जैन स्टेशन पर काचीगुड़ा से बीकानेर के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 07053/07054 काचीगुडा-बीकानेर-काचीगुडा स्पेशल ट्रेन का ठहराव दिया गया है।

14 जनवरी को बीकानेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 07054 बीकानेर काचीगुडा स्पेशल का उज्जैन आगमन 05.40 बजे होगा। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में 5-5 मिनट का ठहराव दिया गया है।

Share This Article