Advertisement

श्री पाश्र्वनाथ प्रभु का जन्म कल्याणक महोत्सव उत्साहपूर्वक मनाया

प्रभु की विशाल रथ यात्रा में मुंबई एवं देशभर से आए श्रद्धालुजनों ने लिया भाग

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। पाश्र्वनाथ प्रभु का 2900वां जन्म कल्याण दानीगेट स्थित श्री अवंति पाश्र्वनाथ तीर्थ में त्रिदिवसीय तप आराधना अपार उत्साह के साथ मनाई गई। जिसमें मुम्बई एवं देशभर से आए श्रद्धालुजन तथा स्थानीय समाजजन ने भी महोत्सव में लाभ लिया। प्रभु की विशाल रथ यात्रा में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, शहर के गणमान्यजनों की उपस्थिति से शोभा में अभिवृद्धि हुई।

महोत्सव में संगीत का आयोजन भी त्रिदिवसीय रहा, महोत्सव में अ_म तेला तप में पाश्र्व मंडल बोरीवली मुम्बई के लगभग 255 आराधक एवं उज्जैन शहर के 108 आराधक ने तेला तप की आराधना की। ट्रस्ट अध्यक्ष अशोक कोठारी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। जानकारी ट्रस्ट सचिव अभय छाजेड़ ने दी।

Advertisement

Related Articles