बेटे की मौत का जिम्मेदार कलयुगी पिता गिरफ्तार

पिता की प्रताडऩा से तंग आकर पुत्र ने लगाई थी फांसी, कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। बडऩगर के ग्राम असावता में रहने वाले युवक ने पिछले दिनों पिता की प्रताडऩा से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसके शरीर पर चोट के निशान भी मिले थे। जांच के बाद पुलिस ने मृतक के पिता के खिलाफ केस दर्ज किया था। मामले में फरार कलयुगी पिता को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। दोपहर में उसे कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।
घटना 8-9 नवंबर की दरमियानी रात 12 बजे की है। ग्राम असावता निवासी कैलाश पिता भारतलाल गारी (30) ने बकरी बांधने के ढालिए में फांसी लगा ली थी। बडऩगर पुलिस को मृतक की बॉडी पर चोट के निशान मिले थे। उस वक्त परिजनों से पूछताछ करने पर मां राजूबाई ने बताया था कि कैलाश शराब पीकर आया था जिसके बाद पिता से उसका झगड़ा हुआ था। इसके बाद कैलाश चला गया था, रात 12 बजे जब मां बकरी बांधने के ढालिए में पहुंची तो वह फंदे पर लटक रहा था।
शरीर पर मिली चोट के बाद मामला संदिग्ध हो गया था जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि पिता भारतलाल पिता काशीराम गारी (70) की मारपीट से तंग आकर उसने फांसी लगा ली थी। जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर आरोपी पिता की पुलिस तलाश कर रही थी। गुरुवार को टीआई अशोक कुमार पाटीदार के निर्देशन में पुलिस टीम ने असावता में दबिश देकर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। दोपहर में उसे कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।









