इंदौर। नगर निगम ने कुछ समय पूर्व छप्पन दुकान सहित अन्य क्षेत्रों में झोला एटीएम लगवाए, ताकि प्लास्टिक की थैलियों का इस्तेमाल बंद हो सके। इसी कड़ी में अभी प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर परिसर में भी झोला एटीएम की मशीनें लगाई गई है, जिसमें 10 रुपए का सिक्का डालने पर कपड़े की थैली मिलेगी।
नगर निगम, जना स्मॉल बैंक संस्था सारथी और श्री सांई इंटरप्राइजेस के संयुक्त प्रयासों से यह झोला एटीएम स्थापित किया गया है। इस अवसर पर नो प्लास्टिक विषय पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी कलाकारों द्वारा दी गई। झोला एटीएम की 7 मशीनें उपलब्ध कराई गई है।
खजराना गणेश मंदिर में फूलों से खाद बनाने से लेकर पर्यावरण संरक्षण पर समय-समय पर पहल की जाती रही है। अभी जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के सहयोग से झोला एटीएम मशीनें उपलब्ध कराई गई है, क्योंकि मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त आते हैं, जो अपने साथ प्रसाद, पूजन सामग्री के लिए प्लास्टिक की थैलियों का इस्तेमाल करते हैं। लिहाजा अब 10 रुपए का सिक्का इस झोला एटीएम में डालने पर कपड़े की थैली प्राप्त होगी। इस अवसर पर मौजूद भक्तों ने भी प्लास्टिक का उपयोग ना करने का संकल्प भी लिया।