Advertisement

कुसमरिया ने पैरा बेसिक कोर्स आगरा में की सहभागिता

उज्जैन। शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय की एन.सी.सी. कैडेट सपना कुसमरिया ने पैरा बेसिक कोर्स आगरा में सहभागिता कर महाविद्यालय एवं 2 म.प्र. आर्टी बैट्री एन.सी.सी. उज्जैन का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया। कैडेट की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ. अर्पण भारद्वाज एवं कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल गौरव थापा द्वारा कैडेट को शुभकामनाएं प्रेषित की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

एन.सी.सी. अधिकारी डॉ. प्रमिला बघेल ने बताया कि कैडेट सार्जेंट सपना कुसमरिया ने आगरा में पैरा बेसिक कोर्स के तीन स्टेप पूरे कर प्रशिक्षण प्राप्त किया। यह कैम्प यूपी एयर स्कवाड्रन एन.सी.सी. की ओर से पैरा बेसिक कैंप का आयोजन किया गया।

Advertisement

Related Articles