Advertisement

लल्लनटॉप फीचर्स के साथ launch हुई 103bhp पावर वाली Maruti Brezza की शानदार कार

लल्लनटॉप फीचर्स के साथ launch हुई 103bhp पावर वाली Maruti Brezza की शानदार कार।आये दिन मार्केट में मारुति ब्रेजा ने एक बार फिर से अपनी बादशाहत साबित कर दी।ऑटोमोबाइल मार्केट में टाटा नेक्सन को पीछे छोड़कर सब-कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में नंबर वन की पोजीशन हासिल कर ली।तो आइये जानते ये कार के बारे में विस्तार से।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

Maruti Brezza कार इंजन

Maruti Brezza की शानदार कार के इंजन की बात करे तो आपको ये कार में 1.5 लीटर K15C पेट्रोल इंजन दिया जायेगा।जो 103 BHP की पावर और 137 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में पूरी और से सफल होगा।जो इंजन की नेचुरली एस्पिरेटेड और DOHC टेक्नोलॉजी के साथ आएगा।जिसकी सबसे बड़ी खासियत ये ही ये बेहद स्मूथ और रिफाइंड होगा।जो सिटी ड्राइविंग और हाईवे दोनों के लिए परफेक्ट होगा। है. इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन मिलते हैं. CNG वेरिएंट में यही इंजन 88 BHP पावर और 121.5 Nm टॉर्क देता है. इसकी परफॉर्मेंस टाटा नेक्सन के 1.2 लीटर टर्बो इंजन से अलग है लेकिन रियल वर्ल्ड परफॉर्मेंस में यह काफी बेहतर साबित होगा।

Maruti Brezza कार माइलेज

Maruti Brezza की शानदार कार के माइलेज की बात करे तो आपको ये कार में शानदार माइलेज दिया जायेगा।जो पेट्रोल वेरिएंट्स में यह 17.38 kmpl से 19.89 kmpl का माइलेज दिया जायेगा।जो स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ ZXI और ZXI+ मैनुअल वेरिएंट्स 19.89 kmpl का ARAI सर्टिफाइड माइलेज देगी।जबकि ऑटोमेटिक वेरिएंट्स 19.8 kmpl का माइलेज देगी।साथ ही ये कार CNG वेरिएंट्स में 25.51 km/kg का लल्लनटॉप माइलेज दिया जायेगा।उसी वजह से यह फ्यूल एफिशिएंसी के मामले में मार्केट लीडर जो रियल वर्ल्ड में सिटी कंडीशन में यह 25.45 kmpl और हाईवे में 21.97 kmpl का माइलेज देता है।

Advertisement

Maruti Brezza कार फीचर्स

Maruti Brezza की शानदार कार के फीचर्स की बात करे तो आपको ये कार में 360-Degree Camera, Head-up Display, 9-inch Touch Screen Infotainment System, Wireless Android Auto/Apple Car Play, Electric Sunroof और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।जो क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट, एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और रियर AC वेंट्स जैसी सुविधाएं दी जाएगी।

Maruti Brezza कार कीमत

Maruti Brezza की शानदार कार के रेंज की बात करे तो आपको ये कार की रेंज मार्केट में करीबन 8.69 लाख बताई जा रही।लल्लनटॉप फीचर्स के साथ launch हुई 103bhp पावर वाली Maruti Brezza की शानदार कार

Advertisement

Related Articles