लायंस क्लब उज्जयिनी के पदाधिकारियों ने शपथ ली

उज्जैन। लायंस क्लब उज्जयिनी का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को फाजलपुरा स्थित होटल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत क्लब अध्यक्ष भूषण नाइक के स्वागत भाषण से हुई। नरेंद्र खंडेलवाल, सुशील पोरवाल, सत्येंद्र श्रीवास्तव, मनीषा अग्रवाल, सुनील खत्री, डॉ. अजय गुप्ता एवं संध्या एरन का अभिनंदन किया गया। शपथ अधिकारी पीएस बग्गा ने सपत्नीक वीडियो प्रोजेक्शन के माध्यम से शपथ दिलाई। इसके बाद भगवानदास एरन ने पांच नए सदस्यों को शपथ दिलाई। संचालन आरजी पाठक एवं ऋचा पाठक ने किया। विश्व शांति प्रार्थना का नेतृत्व कांतिलाल जैन ने किया। शपथ विधि समारोह में अरविंद गुमाश्ते, मुकुंद गोरे, अजीत कालकर, सुदर्शन लड्ढा, अंकुर गोयल, दिलीप सामक, मिलिंद हार्डीकर, सुदर्शन आयाचित, रवींद्र पाठक, डॉ. विशाल मुजुमदार, प्रवीण पांचाल, ललित ज्वेल, राजेंद्र आदि मौजूद थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

 

गज़़लांजलि की काव्य-गोष्ठी आयोजित

advertisement

उज्जैन। साहित्यिक संस्था गज़़लांजलि की काव्य-गोष्ठी डॉ. सखा पाहवा के निवास पर डॉ. श्रीकृष्ण जोशी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें प्रफुल्ल शुक्ला सरकार, दिलीप जैन, सत्यनारायण सत्येंद्र, रामदास समर्थ, अशोक रक्ताले, आशीष अश्क, डॉ. आरपी तिवारी, डॉ. अखिलेश चौरे एवं डॉ. विजय सुखवानी ने कविता पाठ किया।

advertisement

Related Articles