लोडिंग वाहन ने रौंदा, महिला की मौत, तीन घायल

By AV NEWS

बिजासन माता मंदिर दर्शन करने जा रहे थे ग्रामीण

पैदल सड़क पार करते समय बेकाबू वाहन की चपेट में आए

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:मंगलवार दोपहर बिजासन माता मंदिर दर्शन करने जा रहे ग्रामीणों को सड़क पार करते समय लोडिंग वाहन चालक ने अपना वाहन लापरवाही से चलाते हुए रौंद दिया। दुघ्ज्र्ञटना में एक महिला की मौत हो गई व बच्ची सहित तीन घायल हुए। लोडिंग चालक अपना वाहन तेज रफ्तार से चलाकर मौके से भाग गया।

सुगनबाई पति प्रहलाद परमार 46 वर्ष निवासी पलवा थाना राघवी अपने रिश्तेदार व गांव के पड़ोसियों के साथ बिजासन माता मंदिर दर्शन करने जा रही थी। तभी पलवा स्टाप से पैदल सड़क पार करते समय अचानक तेज गति से लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 11 जेडडी 3163 का चालक आया और उसने सुगनबाई सहित रतनलाल, हरिराम, सुनील, राजाराम, रामकन्या और 3 वर्षीय बच्ची तमन्ना को जोरदार टक्कर मार दी।

दुर्घटना में सुगनबाई की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुगनबाई के बेटे दिनेश परमार ने बताया कि रिश्तेदार व गांव के मिलाकर करीब 20-25 लोग पैदल ही माता मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। लोडिंग वाहन चालक पैदल रोड़ पार कर रहे लोगों को रौंदने के बाद भी नहीं रुका और ड्रायवर अपने वाहन को लेकर मौके से भाग निकला। राघवी पुलिस ने मर्ग कायम कर वाहन चालक की तलाश
शुरू की है।

Share This Article