कल शाम को ही परिवार के साथ गए थे अहमदाबाद
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:बीती रात चोरों ने महानंदा नगर स्थित डॉक्टर के सूने मकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पड़ोसियों व रिश्तेदारों की सूचना पर माधव नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है।पुलिस ने बताया कि महानंदा नगर में रहने वाले डॉ. सुरेश कुमार गोले कल शाम ही परिवार के साथ अहमदाबाद गये थे।
उनके सूने मकान के मेनगेट का नकूचा तोड़कर बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने लकड़ी की अलमारी के अलावा अन्य स्थानों से सामान चोरी किया लेकिन डॉ. गोले के उज्जैन लौटने पर ही चोरी गये माल की जानकारी मिल पायेगी। उनके पड़ोसियों व रिश्तेदारों ने ताले टूटे देखकर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने बताया कि डॉ. गोले के घर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं लेकिन उसका डीवीआर कहां है इसकी जानकारी नहीं। डॉ. गोले से संपर्क करने पर उन्होंने उज्जैन लौटने की बात कही है।