पुलिस के लिए सिरदर्द बने प्रेम कहानी के मसले

युवती ने थाने के सामने वीडियो बनाया, जान देने की दी धमकी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। सारे रिश्ते नाते ….तोड़ के आ गइ ..ले मैं तेरे वास्ते जग छोड़ के आ गई …..दो प्रेमी जोड़े। दो अलग- अलग कहानियां। बुधवार का दिन उज्जैन पुलिस के लिए इनसे जुड़ी जांच के कारण सिरदर्द बन गया। खाचरौद के प्रेमी युगल की आत्महत्या की घटना के बाद एक और प्रेम कहानी को सुलझाने में माधवनगर और महिला थानों की पुलिस जुटी रही। इस मामले में युवती ने माधवनगर थाने के सामने खड़े होकर एक वीडियो बनाया और उसे वाट्स एप पर शेयर कर धमकी दी । उसने कहा- जिससे मैं प्रेम करती हूं यदि उससे शादी नहीं कराई तो जहर खा लूंगी …. फांसी लगा लूंगी ….मर जाऊंगी लेकिन किसी दूसरे के साथ नहीं जाऊंगी
यह घटना सुबह करीब 11 बजे की है। चिंतामण थाना क्षेत्र के एक गांव की 24 साल की युवती घर वालों को ब्यूटी पार्लर जाने का कहकर फ्रीगंज आई थी। वह सीधे माधवनगर थाने के बाहर पहुंची और अपने मोबाइल फोन से खुद का वीडियो बनाया। इसे उसने वाट्स एप पर परिचितों को शेयर कर दिया और इसके बाद थाने के भीतर पहुंच गई। उसने पुलिस को बताया कि परिवार वाले जबरजस्ती किसी और से मेरी शादी करना चाहते हैं जबकि मैं किसी और को चाहती हूं। मामला महिला से जुड़ा था लिहाजा युवती को महिला थाने भेज दिया गया। यहां भी उसने पुलिस को अपनी कहानी सुनाई। ताबड़तोड़ उसके और प्रेमी के परिजनों को थाने बुलाया गया। रात करीब 10 बजे तक थाने में समझाइश का दौर चलता रहा। इस बीच प्रेमी और युवती के परिजनों के बीच तनातनी की स्थिति भी बनी। आखिरकार युवती को समझाकर उसके परिवार के सदस्यों को सौंपा गया।
इसलिए थाने पहुंचकर बनाया वीडियो
युवती चिंतामण थाना क्षेत्र की रहने वाली है और प्रेमी इंदिरा नगर इलाके का। दोनों एक ही समाज से हैं। पढ़ाई के दौरान तीन साल पहले इनकी मुलाकात हुई थी और तभी से यह संपर्क में हैं। करीब 6 महीने पहले दोनों ने पंवासा क्षेत्र में प्रेम विवाह का प्रयास किया था। तब मामला पंवासा थाने तक भी पहुंचा था। हालांकि युवती ने तब प्रेम विवाह से मना कर दिया था और परिवार के पास लौट गई थी। इससे उसके प्रेमी का दिल टूट गया था और उसने शहर ही छोड़ दिया था। वह इंदौर में रहने लगा था। कुछ दिन पहले दोनों के बीच फिर संपर्क हुआ, इस बार युवती ने प्रेम विवाह की इच्छा जाहिर की तो लड़के ने शर्त रख दी कि इस बार पहले तुम खुद थाने जाओगी और अपने प्यार का इजहार करोगी। इस शर्त के बाद ही युवती माधवनगर थाने पहुंची थी।
बालिग लड़की, दबाव नहीं बना सकते
महिला थाना प्रभारी लीला सोलंकी ने पूरे घटनाक्रम की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि युवती बालिग है, इसलिए उस पर किसी तरह का दबाव नहीं बनाया जा सकता। यदि वह किसी से शादी करना चाहती है तो कानूनन वह स्वतंत्र है। इसी वजह से हमने दोनों परिवारों को बुलाकर आपस में प्रकरण को सुलझाने की समझाइश दी है। फिलहाल युवती को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है।
प्रेमी को लगातार ट्रेस कर रही थी पुलिस टीम
देवासरोड़-बदनावर रोड़ के शिप्रा नदी के पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने वाले प्रेमी युगल से जुड़े मामले में कुछ नए तथ्य सामने आए हैं। खाचरौद के पास चापाखेड़ा के रहने वाले अर्जुन बोढ़ाना और डॉली चंद्रवंशी 20 जनवरी की शाम करीब 4 बजे गांव से साथ निकले थे। शाम करीब 7 बजे दोनों का परिवार थाने पहुंच गया था। पुलिस टीम मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों को लगातार ट्रेस कर रही थी।
निनोरा टोल नाके के पास अर्जुन का फोन बंद हो गया था, इससे पुलिस को आशंका हुई कि दोनों इंदौर की ओर गए हैं। इंदौर में भी दोनों की तलाश की गई। खाचरौद थाना प्रभारी धनसिंह नलवाय के मुताबिक किशोरी के परिजनों ने जानकारी दी है कि वह घर से 50 हजार रुपए अपने साथ लेकर निकली थी लेकिन घटनास्थल से रुपए नहीं मिले हैं। किशोरी के पिता का कुछ साल पहले देहांत हो चुका है। पांच भाई बहनों में वह सबसे बड़ी थी। उससे छोटी तीन बहन और एक 8 साल का भाई है।









