Wednesday, May 31, 2023
HomeदेशMadhya Pradesh Budget 2021:वित्तमंत्री ने पेश किया बजट,कोई नया कर नहीं लगा,जानें...

Madhya Pradesh Budget 2021:वित्तमंत्री ने पेश किया बजट,कोई नया कर नहीं लगा,जानें बड़ी बातें

मध्य प्रदेश विधानसभा में वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया। वित्तमंत्री ने कहा, सामाजिक समरसता और सद्भाव हमारी सरकार की प्राथमिकता है। हमें खाली खजाना मिला और कोविड की चुनौती थी। हमारी सरकार ने कोविड पर नियंत्रण किया और अर्थव्यवस्था को सुधारा। प्रदेश में 24200 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। चार हजार से अधिक आरक्षकों की भर्ती की जाएगी।

सीएम तीर्थ दर्शन योजना फ‍िर शुरू की जाएगी। गैस पीड़‍ितों को पेंशन देगी राज्‍य सरकार। पुजारियों को मानदेय दिया जाएगा। विधानसभा रवान होने से पहले मंत्री की पत्नी ने उनकी आरती उतारी। मंत्री ने कहा कि यह प्रदेश की जनता के हित का बजट होगा, कोरोना संकट के बावजूद यह सर्वसमाज के हित में होगा। इस बजट में कोई नया कर नहीं लगा है और जो कर लगा है ना ही उसमें कोई बढ़ोतरी कर रहे हैं। इसके पहले विधानसभा में हुई कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूरी दी गई। बजट भाषण शुरू होने से पहले सदन में सबसे पहले सीएम ने खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान को श्रद्धांजलि दी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!