महाकाल मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने पदभार ग्रहण किया

भस्मार्ती में शामिल होकर भगवान महाकाल का लिया आशीर्वाद
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। उज्जैन महाकाल मंदिर के नवागत प्रशासक आईएएस प्रथम कौशिक महाकालेश्वर भगवान की भस्मार्ती में शामिल हुए। दो दिन पहले ही शासन ने मंदिर प्रशासक रहे अनुकूल जैन की जगह गुना जिला पंचायत सीओ प्रथम कौशिक को एडीएम और मंदिर प्रशासक बनाने के आदेश दिए थे।
प्रथम कौशिक गुरुवार को तड़के होने वाली भस्मार्ती में शामिल हुए, भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेकर आरती के पश्चात मंदिर प्रबंध समिति में प्रशासक का कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल व सुरक्षा अधिकारी हेमलता पाटीदार द्वारा प्रथम कौशिक का स्वागत व सम्मान किया गया।