Advertisement

पंचतत्व में विलीन हुए महंत श्री रामशरणदास महाराज

आश्रम परिसर में ही हुआ अग्नि संस्कार

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। श्री रामजन्मभूमि मंदिर न्यास अयोध्या के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास महाराज के कृपापात्र शिष्य महंत रामशरणदास महाराज का सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया। इंदौर रोड स्थित नवाखेड़ा ग्राम में गौशाला परिसर में उज्जैन, अयोध्या सहित अन्य स्थानों से आए संत-महंत उपस्थित थे।

महंत रामशरणदास के गुरुभाई महंत राघवेंद्रदास महाराज (हनुमान वाटिका) ने मुखाग्नि दी। इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा रखी गई। अध्यक्षता अखाड़ा परिषद उज्जैन के अध्यक्ष महंत डॉ. रामेश्वरदास ने की। सभा में महंत बलरामदास, महंत लालदास, महंत विशालदास, महंत राजीव लोचनदास, महंत रामचंद्रदास, महंत काशीदास, महंत परमेश्वरदास त्यागी, महंत भगवानदास, महामंडलेश्वर पुरुषोत्तमदास शिवपुरी, महंत रामभजनदास ग्वालियर, महंत विजयरामदास गुलावड, महंत विजयरामदास जालौन यूपी, महंत रामदास महाराज ओंकारेश्वर आदि संत, महंतों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Advertisement

 

सिसौदिया की देह पंचतत्व में विलीन

Advertisement

उज्जैन। पांड्याखेड़ी निवासी स्वर्गीय नत्थूसिंह सिसौदिया का सौ वर्ष की अवस्था में निधन हो गया। चक्रतीर्थ पर उनके ज्येष्ठ पुत्र राजेंद्रसिंह सिसौदिया तथा पौत्र बबलू दरबार, लक्की दरबार ने मुखाग्नि दी। चक्रतीर्थ पर शोक सभा में ठाकुर हरदयालसिंह एडवोकेट, आनंन्दसिंह खींची, पंडित अजय शंकर तिवारी सहित कई गणमान्यजनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Articles